Published on April 15, 2022 11:18 am by MaiBihar Media

बेहतर पैदावार कम जल का उपयोग कर कर कैसे लिया जा सता है। इसके बारे में किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जानकरों ने बताया कि किसानों को 90% सरकार के द्वारा ड्रिप इरिगेशन के लिए अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को या तो अपने खर्च पर यंत्र को खरीद कर पूरी योजना तैयार कर डीबीटी के माध्यम से अपने खाते में अनुदान की राशि प्राप्त की जा सकती है या फिर सप्लायर को अनुदान की राशि घटाकर शेष रकम दी सकता है। यह विकल्प किसानों के ऊपर चुनने की आजादी है।

डीबीटी पोर्टल पर जाक करें आवेदन
किसान को डीबीटी पोर्टल पर जाकर आवेदन देना होगा और उस पर उपलब्ध सप्लायर में से किसी से भी यंत्र की खरीद की जा सकती है। वर्तमान समय में जल का स्थान हमारे दैनिक जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण है। जलस्तर निरंतर घटते जा रहा है अतः उपलब्ध संचित जल का कैसे बेहतर उपयोग हो, इसके लिए बूंद बूंद सिंचाई योजना सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें पौधे के जड़ के पास ही बूंद बूंद के रूप में जल पहुंचता है और पौधे उसके शत-प्रतिशत उपयोग करते हैं। वाष्पीकरण में जल की बर्बादी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें   जमीन में दफन होकर जिंदा निकलने का जादू दिखाने वाले युवक की गई जान

पोर्टेबल स्प्रिंकलर की भी व्यवस्था
जो किसान बड़े हैं उनके लिए भी एवं जो छोटे किसान हैं, उनके लिए पोर्टेबल स्प्रिंकलर की भी व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है। डीबीटी पोर्टल पर अप्लाई करके अपने सुविधा एवं क्षमता के अनुसार यंत्र की खरीद कर सकते हैं। साथ ही कई छोटे-छोटे किसान मिलकर 5 एकड़ जमीन की व्यवस्था करते हैं तो उन्हें शत-प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध होगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.