Published on April 12, 2022 1:13 pm by MaiBihar Media
जेपीविवि प्रशासन ने स्नातक फाईनल ईयर के लंबित चल रहे सत्र 2018-2021 व स्नातक पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा-2021 के आयोजन को लेकर कुलपति प्रो.फारूक अली ने परीक्षा फॉर्म भरने संबंधी शेड्यूल पर अपनी सहमति दे दी है। जिसके बाद स्नातक सत्र 2018-2021 फाईनल ईयर तथा स्नातक पार्ट थ्री स्पेशल एग्जाम 2021 के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है।
18 से 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म
आपकों बता दें कि फाईनल ईयर के परीक्षार्थी आगामी 18 से 25 अप्रैल तक विवि की बेवसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन कर परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों को परीक्षा फार्म की प्रिंटआउट कॉपी के साथ ही प्राचार्य द्वारा सत्यापित स्नातक पार्ट वन, पार्ट टू के मार्क्सशीट, एडमिट कार्ड, रिजस्ट्रेशन स्लीप की फोटो स्टेट कॉपी भी संबंधित कॉलेज के विभाग में जमा करना होगा।
ऑनर्स लिए 490 सामान्य कोर्स के लिए 460 रुपए की राशि जमा करनी होगी
ऑनर्स के छात्रों को 490 तथा सामान्य कोर्स के छात्रों को 460 रुपए की राशि भी छात्रों को कॉलेज में जमा करनी होगी। छात्रों के भरे हुए फार्म व परीक्षा शुल्क संबंधित कॉलेज प्रशासन द्वारा आगामी 26 अप्रैल को विवि में जमा करना होगा।
छात्रों को मिली राहत
उधर विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा फार्म भरे जाने की घोषणा से परीक्षा का इंतजार कर रहे हजारों छात्रों में हर्ष का महौल है। बताते चलें की परीक्षा का आयोजन 2021 में होना था।