Published on April 11, 2022 8:50 am by MaiBihar Media
बोचहां में उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सर्फुद्दीनपुर हाई स्कूल परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बोचहां की जनता एक कदम आगे बढ़कर राजद को समर्थन दे रही है, इसे देखकर भाजपा डर गई और गली-गली में घूमने लगी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता एनडीए सरकार को नकारने का काम करेगी।
किसी भी दल में राजद की तरह साहस नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसी भी दल में राजद की तरह साहस नहीं, चाहे सवर्ण जाति की बात हो या दलित या महादलित, पिछड़ा या फिर अल्पसंख्यक की बात हो। हम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। हम नई सोच के लोग हैं और हमें नया बिहार बनाना है।
पिछले दरवाजे से बनी है बिहार में सरकार
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री बने तो सबसे पहले 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। हमने यह कहा था पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार देने का काम करेंगे। बिहार की जनता ने मुझे मौका भी दिया, लेकिन नीतीश कुमार ने पिछले दरवाजे से सरकार बना ली। लालू जी ने सामाजिक न्याय का नारा देकर लोगों की स्थिति बदली, मौका मिला तो हम आर्थिक न्याय करेंगे। सभी जातियों के लोग हमारे हैं। लालू यादव ने मल्लाह व पासी समाज के लोगों के लिए मछली व ताड़ी से टैक्स फ्री कर आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन नीतीश की सरकार में पुलिस लाठियां बरसा रही है।