Published on April 11, 2022 8:37 am by MaiBihar Media
श्रीनगर के विशंभरनगर-डल गेट क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में पाकिस्तान के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े थे। वहीं इस ऑपरेशन के बाद लोकल कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में अधिकारी लगे हुए है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
मुठभेर में तीन जवान हुए जख्मी
इस मुठभेड़ के सीआरपीएफ के तीन जवानों के जख्मी होने की भी जानकारी मिली है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई का अंजाम दिया है।
मैसूमा कैंप में हुए हमले में शामिल थे ये आतंकी
आईजी ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी गत चार अप्रैल को श्रीनगर के मैसूमा कैंप में हुए हमले में शामिल थे, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हो गया था।
इस साल 216 आतंकियों का हो चुका है सफाया
सेना की चिनार कॉर्प्स के ले. जनरल डीपी पाण्डेय ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक जम्मू और कश्मीर में 216 आतंकियों को मुठभेड़ में मारा जा चुका है। पाण्डेय का कहना है कि घाटी में युवाओं का आतंकवाद से मोहभंग हो चुका है। ऐसे में आतंकी सरगना अब कम उम्र के नासमझ बच्चों को बरगला रहे हैं।