Published on April 11, 2022 10:33 am by MaiBihar Media
झारखंड के मोहनपुर के त्रिकुट पहाड़ पर स्थित रोप-वे का वायर अचानक से व्हील से नीचे उतर गया, जिससे तीन ट्रॉलियां पहाड़ से जा टकराई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकी इस हादसे में दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। वहीं हादसे की वजह से कई ट्रॉलियां हवा में ही जहां-तहां अटक गईं। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।वहीं मौके पर पहुंचक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी बचाव कार्य का जायजा लिया। मेंटेनेस ट्रॉली की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
रोप-वे पर अत्यधिक लोड बढ़ने की वजह से हुआ हादसा
जाकारी के अनुसार रोप-वे पर अत्यधिक लोड बढ़ने की वजह से यह घटना घटी है। इस हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग, पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने लोगों सही सलामत बाहर निकाला।
लगभग 80 लोग फंसे थे ट्रॉलियों में
आपकों बता दें कि 26 ट्रॉलियों में लगभग 80 यात्री फंसे रहे। लोगों ने बताया कि रोप-वे जैसे डाउन स्टेशन से खुला वैसे ही चोटी पर एक रोलर टूट गया। इससे ऊपर की एक ट्रॉली खिसकर नीचे आ गई, जिससे तीन ट्रॉलियां पत्थर से टकरा गईं।
लोगों ने कहा- पहले से नहीं चलती थी सभी ट्रॉलियां
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि रामनवमी को लेकर काफी भीड़ थी। पहले से सभी ट्रॉलियों को नहीं चलाया जा रहा था। रविवार को सभी ट्रालियों को चला दिया गया। बंद पड़ी ट्रॉलियों की जांच भी नहीं की गई। जिससे यह हादसा हो गया।