Published on April 11, 2022 9:44 am by MaiBihar Media
14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद 17 अप्रैल से विवाह का शुभ मुहुर्त शुरू हो जाएगा। जुलाई तक 35 लग्न निर्धारित किए गए हैं । मई में सबसे अधिक विवाह का लग्न है। इस माह में 12 शुभ लग्न निर्धारित किया गया है जबकि जुलाई माह में सबसे कम चार शुभ लग्न है। सौराठ सभा का आरंभ 30 जून को एवं उसका समापन 8 जुलाई को होगा।
खरमास, चैत मास, पौष व भादो में वैवाहिक कार्यक्रम वर्जित
जानकारों की माने तो खरमास, चैत मास, पौष एवं भादव मास, चौठ, चतुर्दशी, नवमी, शनि, मंगल आदि दिन में वैवाहिक कार्यक्रम वर्जित किया गया है।
खरीदारी को लेकर में बाजार में बढ़ी चहल-पहल
17 अप्रैल से शुरू हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर वर एवं कन्या पक्ष तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विवाह भवन, होटल आदि में बुकिंग प्रारंभ हो गई है। वहीं खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल- पहल बढ़ गई है।