Published on April 10, 2022 8:29 am by MaiBihar Media

लखीसराय जिले के बड़हिया में घर में घुसने के आरोपी को पंचायत ने न केवल तुगलकी फरमान सुनाते हुए थूक चटवाया बल्कि 25 हजार जुर्माना भी लगाया। मामला बड़हिया प्रखंड के वीरूपुर थाना क्षेत्र के एजनीघाट पंचायत के एजनीघाट गांव की है। जानकारी के अनुसार, महिला ने एक व्यक्ति पर घर में घुस कर छेड़छाड़ का आरोप लगया था । जिसके बाद पंचायत की बैठक बुलाई गई। पंचायत में सुनवाई के दौरान आरोपी को अजीबोगीरीब सजा सुनाई। इस पंचायती का वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना 24 मार्च की, अब हो रहा वीडियो वायरल
यह घटना 24 मार्च की है लेकिन वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। जानकारी के अनुसार 24 मार्च को वीरूपुर थाना क्षेत्र के एजनीघाट की महिला के घर में उसी गांव के नारायण रजक का बेटा भूषण रजक गलत नीयत से घुस गया व छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने शोर मचाया तब भूषण रजक वहां से फरार हो गया। हालांकि भागने के दौरान भूषण रजक का टॉर्च और उसकी लुंगी महिला के घर में छूट गई। इससे भूषण की पहचान हुई और मामला पंचायत में जा पहुंचा।


सरपंच के तालिबानी फैसले की निंदा
वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग पंचायत के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। सरपंच द्रोपदी देवी के लेटरहेड पर लिखित फैसले को मानव गरिमा के खिलाफ बताकर पंचायतों के ऐसे तालिबानी फैसले की निंदा कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पीड़ित भूषण रजक ने एसीएसटी थाना में आवेदन देकर पंच सरपंच सहित कई लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह उस रास्ते से जा रहा था। महिला का दरवाजा खुला देख कर बंद करने को कहने गया था उसकी इतनी ही गलती थी।

यह भी पढ़ें   नालंदा : गुस्साए लोगों ने डीसीएलआर से छीनकर फाड़ दी अतिक्रमण हटाने सूची
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.