Published on April 10, 2022 7:29 am by MaiBihar Media

गोपालगंज जिले की पावन धरती पर थावे महोत्सव का आज से आगाज होने जा रहा है। महोत्सव को लेकर कई तहर की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आपकों बता दे कि मेला देखने और महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे लोगों को वन विभाग ने अपनी ओर से फलदार पौधे भी वितरण करेगा।
एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का होगा प्रसारण
अपको बता दें कि पंडाल के किनारे प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा ताकि सभी लोग इस कार्यक्रम का आनंद ले सके। वहीं माहोत्सव को लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है। अग्निशमन की दो छोटी दमकल गाडी, आम दर्शकों के लिए पानी टैंकर, सुगम यातायात परिचालन, वाहन पार्किंग, अस्थाई शौचालय, व्यवस्था की गई है।


मंत्री व विधायक होंगे शामिल
आज व कल होने वाले थावे महोत्सव का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री रेणु देवी करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पर्यटन नारायण प्रसाद, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री कृषि अमरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल होगें। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंत्री स्वास्थ्य मंगल पाण्डेय, सुनील कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मंत्री, मंत्री खान एवं भूतत्व विभाग जनक राम, मंत्री सहकारिता विभाग सुभाष सिंह, प्रधान सचिव पर्यटन विभाग के संतोष कुमार मल्ल होंगे। सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
शारदा सिन्हा का होगा कार्यक्रम
10 अप्रैल की संध्या 5 बजे उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम निर्धारित की गई है। 9 से 10 बजे तक लोक गायिका शारदा सिन्हा द्वारा गायन की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। कल 11 अप्रैल की संध्या के 6 बजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 08:30 बजे से समापन तक गायक उदित नारायण द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी। पूर्वांहन 11 बजे से 02 बजे तक स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुति की जाएगी। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकि है।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : मुखिया प्रत्याशी के ड्राइवर ने नशे में अपने ही सात समर्थकों को रौंदा, तीन की मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.