Published on April 6, 2022 4:10 pm by MaiBihar Media
सीवान में सोमवार रात निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर हुई गोलीबारी मामले में दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे मोहम्मद ओसामा शहाब समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। खान ब्रदर्स के नाम से जाने-जानेवाले रईस खान ने हुसैनगंज थाने में मंगलवार की शाम एफआईआर दर्ज कराते हुए घटनाक्रम की तमाम जानकारी दी है। मंगलवार की शाम सारण रेंज के डीआइजी रविंद्र कुमार सीवान पहुंचे। गोलीबारी के मामले में डीआईजी ने कहा कि जांच की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एफआईआर में ओसामा को रईस ने बताया मुख्य साजिशकर्ता
एफआईआर में रईस खान ने बाताया है कि मैं सबसे आगे वाली गाड़ी में था। इस कारण तेजी से निकल गया। पीछे देखा तो मेरे समर्थकों की गाड़ी पर फायरिंग की जा रही थी। जिसमें रईस के एक फैन की मृत्यु हो गई तो वहीं छह घायल हो गए हैं। आवेदन में कहा गया है कि यह हमला राजनीतिक प्रतिद्वंदता के कारण किया गया है। इसमें मुख्य साजिशकर्ता प्रतापपुर गांव निवासी ओसामा शहाब, सराय ओपी के चांप गांव निवासी मो. अफताब, नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी भुट्टू मियां उर्फ भुट्टू पिस्टल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी पूर्व मुखिया शाबिर मियां, एमएच नगर थाना क्षेत्र शेखपुर निवासी सह शेखपुरा पंचायत के मुखिया पति डब्ल्यू खां, महुवल गांव निवासी आजाद अंसारी, महुअल निवासी आसिफ सिद्दीकी व यूपी के मउ जिला निवासी मोनू सिंह उर्फ चव्वनी सिंह हैं।
ओसामा से जुड़े फैन पेज पर भोजपुरी में रईस पर कसा गया तंज
वहीं, इस घटना क्रम में दिवंगत पूर्व सासंद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम आने के बाद इलाके में गोलबंदी तेज हो गई है। ओसामा से जुड़े फैनपेज पर भोजपुरी में लिखा गया है कि चढ़ावाल ढोल जितना अच्छा बाजेला उतने जल्दी फटबो करेला। आज एक बेसहारा पर झूठ-मूठ का लांछन लगाया जा रहा और अपने दिमाग में ये ख्याल बैठा लिया गया है कि किसी तरह बदनाम करके सीवान में अब हम राज करेंगे। तो ये आप की भूल है, जिनके साथ हम लोग कल थे। उनके साथ आज भी है और कल भी रहेंगे। चाहे कोई कितना भी राजनीति कर ले, सीवान में साहब नहीं बन सकता। ऊपर वाले के घर में देर है अंधेर नहीं।
बता दें कि MLC चुनाव में RJD प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के परिवार का समर्थन मिला है। जबकि भाजपा की ओर से मनोज कुमार एमएलसी चुनाव में उतरे हुए थे। चुनाव के बाद अब सभी को कल यानी सात अप्रैल का इंतजार है। मालूम हो कि सात अप्रैल को काउंटिंग होगी और इस दिन एमसी पद के विजयी उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब हो कि सीवान में निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर सोमवार रात हुई गोलीबारी मामले में दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे मोहम्मद ओसामा शहाब समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ‘खान ब्रदर्स’ के नाम से जाने-जानेवाले रईस खान ने हुसैनगंज थाने में मंगलवार की शाम एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि इस दौरान मैं सबसे आगे वाली गाड़ी पर था। इस कारण तेजी से निकल गया। पीछे देखा तो मेरे समर्थकों की गाड़ी पर फायरिंग की जा रही थी।