Published on April 2, 2022 1:09 pm by MaiBihar Media
आठ सालों के बाद भारत और नेपाल के बीच एक बार फिर से रेल सेवा आज से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। हालांकि, यात्रियों के लिए रेल सेवा कल यानी तीन अप्रैल से शुरू होगीअब भारत के यात्री 12.50 रुपए का टिकट लेकर नेपाल जा सकेंगे । जयनगर से इनर्वा जाने का किराया 12.50 रुपए खजुरी जाने के लिए 15.60 रुपए, महिनाथपुर जाने के लिए 21.87 रुपए, वैदेही जाने के लिए 28.125 रुपए, परवाहा जाने के लिए 34 रुपए और जनकपुर जाने के लिए 43.75 रुपए और कुर्था जाने के लिए 56.25 रुपए का किराया तय किया गया है।
रेलवे लाइन के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपए की लागत
भारत-नेपाल के बीच बनी इस रेलवे लाइन के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपए की लागत आई है। 2014 से जयनगर- जनकपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद था। 2014 तक नेपाली नैरो गेज ट्रेन चली थी। कई कारणों की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
दुल्हन की तहर सजाया गया है ट्रेनों को
जयनगर के नेपाली स्टेशन पर 5-5 बोगी वाली दो ट्रेन दुल्हन की तरह सजया गया है। वहीं इस ट्रने की सेवा शुरू होने से नेपाल जाने व नेपाल के लोगों को भारत आने में काफी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि काफी सालों बाद एक बार फिर से हमलोगाें को राहत मिलने वाली है।