Published on April 2, 2022 12:07 pm by MaiBihar Media

बीएड में नामांकन लेने वाले छात्रों के लिए ये खबर राहत देने वाली है। 59 कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया इस महीने से शुरू हो जाएगी। राजभवन ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि इस बार बीएड के लिए 6300 सीटों पर नामांकन की प्रकिया पूरी की जाएगी। जानकारी के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन होगा। इस बार भी एलएन मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल विवि बनाया गया है।
23 जून को आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा को आयोजित कराने को लेकर विवि तैयारियों में जुट गया है। 23 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। एलएन मिथिला विश्वविद्यालय ने सभी विश्वविद्यालयों से सभी बीएड कॉलेजों से लिस्ट की मांग की है। सीसीडीसी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन एलएन मिथिला विवि को आयोजित कराना है। इसके लिए निर्देश मिल चुका है। छात्रों को आवेदन के आधार पर बीआरए बिहार विवि में भी केंद्र बनाए जाएंगे। उसके आयोन की तैयारी विवि करेगा।
सभी विवि को पत्र भेजा गया है।
सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज एलएन मिथिला विश्वविद्यालय ने पदाधिकारी के नाम व अन्य जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। कई विश्वविद्यालयों से इसे उपलब्ध कराया जा रहा है।

विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक आवेदन जमा किए जाएंगे
ऑनलाईन आवेदन 25 अप्रैल से 17 मई तक छात्र कर सकते है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक आवेदन जमा किए जाएंगे। संबंधित विवि 9 जून को एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एंट्रेस टेस्ट 23 जुन को आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें   नवरात्र दो अप्रैल से, कलश स्थापना दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक शुभ


पिछले साल 37 हजार सीटों के लिए जमा किए गए थे आवेन
आपको बता दें कि पिछले साल राज्य के विश्वविद्यालयों के बीएड कॉलेज में 37 हजार सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन लिए गए थे। इस बार भी तकरीबन इतनी ही सीटें होंगी। जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर जुलाई से सत्र शुरू कर देने की योजना है।

गत वर्ष 1.17 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में लगभग 37 हजार सीटों के लिए करीब 1 लाख 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इनमें 1 लाख 17 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। यह संख्या 2020 की प्रवेश परीक्षा से 25 हजार अधिक थी। वर्ष 2020 में 92 हजार छात्र शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें   पटना एयरपोर्ट पर 25.50 लाख कैश के साथ पकड़े गए जदयू MLC
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.