Published on April 1, 2022 10:39 am by MaiBihar Media

पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया पंचायत के फुलवरिया गांव में गुरुवार को एक हृदयविदारक घटना घटी है। जिससे बाद चारों तरफ अफरातफी कायम हो गई। जानकारी के अनुसार सुरंग जैसे बने गड्ढे में मिट्टी काटने के दौरान खदान में गई आठ बच्चियां के ऊपर खदान भरभराकर गया गया जिसमे सभी दब गई। जैसे ही सभी बच्चियां सुरंग में घुसी इस दौरान मिट्टी का बड़ा हिस्सा उनके उपर गिर गया। इस हृदयविदारक घटना में एक18 वर्षीय गुलाइची कुमारी की मौत हो गई। वहीं सात बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
गांव में मचा हड़कंप, मची रही अफरातफरी
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गांव वाले आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और मिट्‌टी हटा कर बच्चियों को बाहर निकाला । जिसके बाद घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सभी को बेतिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे ही चिकित्सकों ने गुलाइची को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल अन्य सात बच्चियों का इलाज जारी है। इनमें से चार बच्चियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घर की पुताई के लिए गईं थी मिट्टी लाने
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घर की पुताई करने को लिए फुलवरिया गांव के गुलाईची , पूजा , बिंदु , कविता , आरती , बेबी खातून प्रीति कुमारी और भूटी गांव के समीप ही गाद नदी के किनारे अवस्थित पीली मिट्टी के खदान से मिट्टी खोदकर लाने गई थी। इस क्रम में मिट्टी खदान का ऊपरी भाग अचानक दरार पड़ने के कारण टूट कर उनके ऊपर गिर गया। जिसमें सभी बच्चियां मिट्टी में दब गई।
पास में खड़ी बच्चियों ने मचाया शोर
आसपास खड़ी अन्य बच्चियों ने शोर मचाया। इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने पहुंचकर मिट्टी हटाकर उसमे दबी बच्चियों को बाहर निकाला। मौत की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास करने लगी। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.