Published on April 1, 2022 9:04 am by MaiBihar Media
चैत्र की नवरात्रि कल यानि शनिवार से शुरू हो रही है। इस वर्ष माता की आराधना पूरे नौ दिन की जाएगी, क्योंकि नवरात्र में किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा। देवी मंदिरों में नवरात्र की तैयारियां जोरों पर है। नवरात्र का समापन 10 अप्रैल को होगा। इसबार नवरात्र का आरंभ ऐसे योग में हो रहा है कि मां भवानी श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी। नवरात्र का प्रारंभ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हो रहा है। इसलिए यह साल सबके लिए सुख-समृद्वि से भरा होगा।
अलग-अलग स्वरूपों की होती है पूजा
आचार्य सतीश पाठक ने बताया कि मां दुर्गा को सुख-समृद्धि की दात्री कहा गया है। नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता की आराधना का यह त्योहार साल में चार बार आता है लेकिन प्रमुख चैत्र और शारदीय नवरात्र है। नवरात्र चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होगी। इस बार किसी भी तिथि का क्षय नहीं होने से पूरे नौ दिन आराधना होगी।
शुभ मुहूर्त सुबह 8:04 से 8:29 तक का
इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी। प्रथम दिन यानी 2 अप्रैल को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 8:04 बजे से 8:29 तक है। महानिशा पूजा आठ को तो महाअष्टमी का व्रत नौ को होगी। 10 को महानवमी का व्रत व हवन होगा। इसी दिन रामनवमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा । नवरात्र का पारण 11 को प्रातः काल में किया जाएगा। इसी दिन दशमी भी मनायी जाएगी। महाअष्टमी-महानवमी पर जिले में कई जगह विशेष आयोजन होंगे।