Published on April 1, 2022 1:20 pm by MaiBihar Media
विधानसभा की कार्रवाही के दौरान उपमुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी ने कहा कि अब सामान्य दिनों में भी अब सांप काटने से मृत्यु होने पर पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। प्राकृतिक आपदा से मिलने वाली मुआवजा में इसी महीने इसे भी शामिल कर लिया गया है। आपकों बता दें कि अब तक सिर्फ बाढ़ के दिनों में मिलता था। यह राशि आपदा प्रबंधन विभाग देगा।
अब पूरे साल पीड़ित परिजनों को दिया जाएगा अनुग्रह अनुदान
बाढ़ के दिनों से सांप काटने से मर जाने पर मृतक के परिजन को यह अनुग्रह अनुदान देने की व्यवस्था है पर लोगों की लगातार मांग पर अब सरकार ने पूरे साल यानी सामान्य दिनों में भी यह अनुग्रह अनुदाने देने का निर्णय किया है।
कोरोना के 12932 मृतकों के परिजनों को दिया जा चुका है अनुदान
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अबतक कोरोना के 12932 मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान दिया जा चुका है। अब तक 2156 नये मामले मिले हैं जिनमें से 2116 आवेदकों को राशि दी जा रही है। वहीं 1500 अन्य आवेदक को जो बच गये हैं उन्हें जांच कर 20 अप्रैल तक अनुदान दे दिया जायेगा।