Published on April 1, 2022 9:38 am by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस से प्रतिबंधित 365 किलोग्राम विदेशी पोस्तादाना और 800 किलोग्राम सुपारी को जब्त किया है। दोनों प्रतिबंधित सामान बुक कर ट्रेन से बांग्लादेश से दिल्ली भेजे जा रहे थे। जानकारी के अनुसार इन्हें मुरादाबाद में उतारकर दिल्ली भेजना था। आरपीएफ व कस्टम की संयुक्त टीम ने
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
आरपीएफ व कस्टम विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर बुधवार की देर रात कार्रवाई की। छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सामान की बुकिंग की गई है। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। जब ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची तो अधिकारियों की मौजूदगी में पार्सल वैन के सील को तोड़कर जांच की गई। जिसमें 10 बोरे में रखी गई लगभग 800 किलो प्रतिबंधित सुपारी और पांच बोरे में रखे गए 365 किलो पोस्तादाना को बरामद किया गया। जिसके बाद उसे उतरवाया गया।
जब्त सुपारी की कीमत चार लाख 80 हजार रुपए
जब्त की गई सुपारी की कीमत 4 लाख 80 हजार और विदेशी पोस्तादाना की कीमत 8 लाख 87 हजार 500 रुपए बताया जा रहा है। जब्त किए गए कुल प्रतिबंधित सामान की कीमत 13 लाख 67 हजार 500 रुपए है। जब्त किए गए सामान को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
तस्करों का पता लगाने में जुटी टीम
टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों सामान को किसने बुक किया था और इन्हें मुरादाबाद में किसे भेजना था। आपकों बता दें कि ट्रेन से तस्करी का ये कोई नया मामला नहीं है। ट्रेन से तस्करी अब आये दिन की जा रही है। कभी तस्कर मात खा जाते है तो कभी सफल हो जाते है। आजकल ट्रेन से तस्करी करना तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है।