Published on March 28, 2022 12:18 pm by MaiBihar Media
शराबबंदी का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार वाहनों की जांच कर रही है। अन्य प्रदेशों से बिहार में आने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है इसी दौरान गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान एक कार से तीन करोड़ रुपये बरामद किए गए। कैश को लखनऊ से बंगाल भेजा जा रहा था। वहीं इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जो राजस्थान के रहने वाले है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
उत्पाद विभाग की गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट पर शराब की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार तेजी से निकलने की कोशिश की जिसपर पुलिस को शक हुआ। जब जांच की गई तो कार के डिक्की में बने तहखाना से 500 के नोटों की गड्डियां बरामद हुई। जिसे देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद इसकी सूचना आयकर विभाग तथा बैंक के अधिकारियों को दी गई, ताकि रुपये लीगल है कि नहीं। रुपए की गिनती मशीन मंगाकर की गई। आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे है।
कुछ दिन पहले भी जब्त किए गए थे डेढ़ करोड़ रुपए
अपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर में एक कार से पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की बरामदी की थी। इस मामले में पुलिस ने यूपी के रहने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था। यह रकम यूपी के खलीलाबाद से छपरा ले जाई जा रही थी।
पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम
रुपए बरामद होने और कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने के बाद पूरे मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है। आयकर विभाग ने फिलहाल रुपये को जब्त कर लिया है। आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि राशि बड़ी है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।