Published on March 27, 2022 1:13 pm by MaiBihar Media

छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बारात से लौट रही एक दर्जन महिलाओं को रौंद दिया, जिसमें चार की मौत हो गई और चार अन्य महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद दो महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। चार अन्य घायल महिलाओं का का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे में रोजाद्दीन मियां की 48 वर्षीय पत्नी शैरुल बीवी व भोला मियां की 40 वर्षीय पत्नी नजमा बीवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शायरा बेगम की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई, जोकि बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी नाजिम मियां की पत्नी बताई गई है। दुमदुमा निवासी वीरा मियां की पत्नी मनाजा खातून की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हो गई। इस दौरान कुछ बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीन घंटे तक आगजनी व रोड जाम किया। जिसकों लेकर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा।
बारात जाने के बाद महिलाएं शादी की रस्म पूरी कर रही थी
घटना के बाद लोगों ने बताया कि बीती रात मशरक थाना अंतर्गत दुमदुमा गांव निवासी फायरा बीबी के बेटे की बारात गांव से निकली थी। बारात जाने के बाद सभी महिलाएं एस एच स्थित अपने घर के बाहर ही शादी की अन्य रश्म अदा कर रही थी। इसी बीच रात्रि 12:00 बजे एक अनियंत्रित ट्रक सड़क मार्ग से उतरते हुए करीब दर्जनभर महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया।
चालक ट्रक लेकर भागने में हुआ सफल
चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा। लेकिन उस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने दर्जनभर महिलाओं को रौंद दिया। विवाह का उत्सव मातम में बदल गया।
पोस्टमाॅर्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
इस हादसे के बाद मशरक थानाध्यक्ष ने चारों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.