Published on March 26, 2022 10:52 am by MaiBihar Media

बक्सर में गुरूवार की दोपहर हुए अपहरण कांड का खुलासा एसपी ने किया। जानकारी देते हुए बताया कि इटाढ़ी के सूर्य कुमार पाठक के मकान में किराए पर रहने वाले दोनों भाईयों ने ही उनके पोते का अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने बताया कि जमीन खरीद के पैसे समय पर नहीं चुकाने के कारण अपहरण किया था। फिरौती के रूप में एक किलो पापड़ी व पचास लाख नकद की मांग की। एसपी ने कहा कि गहमर थाना के बधौत निवासी सुरेंद्र यादव एवं राकेश यादव दोनों पिता नारायण यादव हैं। सूर्यनाथ पाठक के मकान में आठ माह से किराए पर रह रहे थे। उनसे ही एक सप्ताह पूर्व जमीन खरीदा था। जिसमें कुछ पैसा बाकी था। जिसको देने को लेकर वह टेंशन में रहता था। सुरेन्द्र यादव ने पुलिस को बताया कि इसके बारे में भाई राजेश यादव को बताया तो उसने अपहरण का प्लान किया। दोस्त प्रमोद यादव के साथ बाइक से आने की बात कही। उसके बाद फिरौती की मांग का प्लान बनाया।
आइस्क्रीम के बहाने बच्चे को उठाया
24 मार्च को दोपहर अपहृत लड्डू गोपाल मिश्रा के माता रितु मिश्रा व पिता राम आशीष मिश्रा साथ में बाजार गए। उसके बाद उसने प्लान के अनुसार अपना किया। लड्डू गोपाल को आइस्क्रीम खाने के लिए राजेश और प्रमोद के साथ बाइक पर भेज दिया। उसे अपने पत्नी का मोबाईल भी दे दिया। उसी से फिरौती मांगने को कहा। जब लड्डु के माता पिता आए तो खोजबीन शुरू की तो कहा कि लड्डू मेरी पत्नी का मोबाईल लेकर खेल रहा था। कहीं लेकर चला गया है। तब भाई को फोनकर कहा कि फिरौती मांगो।
पुलिस वैन देख बच्चे को भाग छोड़ भागे अपहर्ता
फिरौती की रकम रितु के मोबाईल पर राजेश यादव के द्वारा 50 लाख व एक किलो पापड़ी लेकर आरा पहुंचने को कहा। इधर रितु व रामा आशीष ने तत्परता दिखाते हुए इटाढ़ी थाना को सूचना दी। जैसे ही सूचना मिली थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने एसपी नीरज कुमार सिंह को दी। जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.