Published on March 25, 2022 11:45 am by MaiBihar Media
सीवान जिले के सेमाटार गांव में महज पांच धुर जमीन के लिए एक युवक को पट्टीदारों ने मार डाला। वहीं इस खुनी रंजिश में सात लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार युवक कपड़ा का व्यवसाय करता है। वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के भी पांच लोग जख्मी हो गए। लोगों ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर लड़ाई हुई इसी बीच रामदयाल मिश्र पर पट्टीदारों ने लाठी-डंडे व तेज धारदार हथियार से हमला दिया। जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया । जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
रात में ही शव लेकर परिजन पहुंचे थाने
रामदयाल की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर देर रात गुठनी थाना पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
घर का गेट लगाने को लेकर हुई थी मारपीट
विवादित जमीन पर गेट लगाने को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमे कई लोग घायल हो गए।