Published on March 25, 2022 10:17 am by MaiBihar Media

उद्यान विभाग जिले में सब्जियों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने की कवायद कर रहा है। इसके तहत जिले के किसानों को 50 फीसद अनुदान पर विदेशी प्रभेद एवं 90 फीसद अनुदान पर संकर प्रभेद की सब्जियों के पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग ने किसानों के बीच विदेशी प्रभेद के पौधे एवं संकर प्रभेद के पौधे के वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जरूरतमंद किसानों को और अधिक पौधे दिए जाएंगे। इसको लेकर किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।
पौधे के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया
उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर डैस बोर्ड में एकीकृत उद्यान योजना में आवेदन किया जाएगा। इसके लिए किसानों को पहचान पत्र के रूप में वोटर आइ कार्ड अथवा अन्य कोई वैधानिक पहचान पत्र देना होगा जिससे साबित हो सके कि किसान संबंधित स्थल के निवासी हैं। स्वयं की भूमि होने पर एलपीसी या अद्यतन रसीद एवं गैर रैयत किसान को बगल के किसान द्वारा पहचान किए जाने के बाद मुखिया के सत्यापन के आधार पर योजना का लाभ मिलेगा। शिमला मिर्च, चेरी, टमाटर, बीज रहित खीरा, बीज रहित बैगन, ब्रोकली आदि विदेशी प्रभेद के पौधे हैं। जबकि संकर प्रभेद के पौधे में टमाटर, बैगन, मिर्च, करैला, झींगा, तरबूज, बैगन, लत्तीदार सब्जियां आदि शामिल हैं।
विदेशी प्रभेद की सब्जियों की खेती लाभकारी
खेती में किसानों को होगा मुनाफा व मिलेगा अनुदान विदेशी प्रभेद एवं संकर प्रभेद के सब्जियों की खेती करने पर किसानों को अधिक लाभ होगा। विदेशी एवं संकर प्रभेद की सब्जियों की अधिक उपज होती है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। विदेशी प्रभेद की सब्जियों की प्रति पौधा कीमत 10 रुपये निर्धारित है। किसानों को 50 फीसद अनुदान पर प्रति पौधा पांच रुपये में मिलेगा। संकर प्रभेद की सब्जियों की प्रति पौधा कीमत 20 रुपये निर्धारित की गई है। 90 फीसद अनुदान पर किसानों को प्रति पौधा छह रुपये 50 पैसे में मिलेगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.