Published on March 24, 2022 11:15 am by MaiBihar Media
नालंदा जिले के सिलाव थाना के नियामत नगर गांव में बुधवार को भीड़ ने ई-रिक्शा की बैटरी चोरी के आरोप में दो कथित बदमाशों की पिटाई कर दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र निवासी कारू कुमार के रूप में की गई है। उसका एक सहयोगी नगर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी मनीष कुमार पुलिस हिरासत में है।
दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
पिटाई से युवक की मौत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में नियामत नगर निवासी सोनू कुमार और सव्वैत गांव निवासी मो. एजाज है। दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सिलाव सव्वैत गांव से तीन ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर ली गई थी। चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने नियामत नगर मोड़ के समीप किराए पर रह रहे मनीष कुमार को पकड़ लिया। पिटाई के बाद मनीष ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए साथी कारू की संलिप्तता बताई।
पूरी रात की पिटाई, हालत बिगड़ने पर पहुंचाया थाना
हरनौत निवासी कारू बिहारशरीफ में कबाड़ी दुकान चलाता है। ग्रामीणों के कहने पर मनीष से कारू को भी बुलाया गया। इसके बाद पूरी रात भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की। लात-घूसे और डंडे से पीटा गया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। कारू गंभीर हो गया। अगली सुबह ग्रामीण दोनों को इलाज के लिए सिलाव अस्पताल ले गए। वहां भी कारू की हालत में सुधार नहीं हुआ। तब ऑटो से दोनों को नजदीकी नालंदा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। वहां से पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां कारू की मौत हो गई।