Published on March 24, 2022 9:08 am by MaiBihar Media

सभी प्रारंभिक स्कूलों में 25 मार्च यानी शुक्रवार से कक्षा एक से लेकर चार और छह व सात के लिए वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित होगी । यह वार्षिक मूल्यांकन 25 से लेकर 29 मार्च तक होगा। वार्षिक मूल्यांकन भी लिखित रूप से लिया जाएगा। यह लिखित मूल्यांकन परिक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होगी। इसका शिड्यूल जारी कर दिया गया है। पहली पाली में मूल्यांकन सुबह के 10 बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक होगा। जबकि, दूसरी पाली की मूल्यांकन अपराह्न के एक बजे से लेकर तीन बजे तक आयोजित होगा। शिड्यूल के अनुसार विद्यालय प्रधान द्वारा सभी बच्चों की सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा। प्रखंड व जिलास्तर के पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
कोरोना को कारण नहीं हो सका था मूल्यांकन
कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 और 2021 में वार्षिक परीक्षा नहीं ली गयी थी। सभी कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। कक्षा पांच व आठ की कॉपियों की जांच पूरी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा पांच और आठ के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा पूर्व में ही आयोजित हो चुकी है। साथ में कॉपियों की जांच भी हो चुकी है। 30 मार्च को रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
वार्षिक मूल्यांकन में अनुत्तरिण छात्रों के लिए चलेगी विशेष कक्षा
यहां बता दें कि पांचवी व आठवीं कक्षा की लिखित परीक्षा देने के बाद जो छात्र उत्तीर्ण होंगे, वे अगली कक्षा में जाएंगे। जबकि, वार्षिक परीक्षा में जो छात्र अनुत्तीर्ण होंगे, उनके लिए अप्रैल और मई महीने में विशेष कक्षा आयोजित की जाएगी। फिर दोबारा से जून में परीक्षा ली जाएगी। इसमें पास होने के बाद छात्र अगली कक्षा में जाएंगे। वहीं,एक से लेकर चार और छह व सात कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन होने के बाद अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
वर्ग एक से चार तक व छह व सात की परीक्षा कार्यक्रम
25 मार्च सह शैक्षिक गतिविधियों का
अवलोकन(उर्दू विद्यालयों को छोड़कर)
26 मार्च गणित पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान
27 मार्च सह शैक्षिक गतिविधियों का
अवलोकन (उर्दू विद्यालयों के लिए)
28 मार्च संस्कृत,राष्ट्रभाषा हिन्दी व अन्य विज्ञान

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.