Published on March 23, 2022 12:00 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले में बंध्याकरण के बाद एक महिला की मौत हो गई। यह घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली की है। महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को अस्पताल में ही रख कर जमकर हंगामा किया । वहीं परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगया। वहीं इस घटना के अस्पताल परिसर में अफरातफरी रही।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार को बनतैल गांव के ललन बांसफोर की पत्नी रानी देवी बंध्याकरण कराने के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहंची थी। जहां डॉक्टरों ने उसका बंध्याकरण कर दिया। बंध्याकरण के बाद देर रात महिला की अचानक से तबीयत काफी बिगड़ गई। स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने रानी को ने सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल पहुंचमे ही चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत बताया। महिला की मौत होने की बात सुनकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए और शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रखकर हंगामा करने लगे। परिजन पांच लाख मुआवजे की मांग कर रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया
अस्पताल परिसर में हंगामा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। जब लोग नहीं माने तो पुलिस वहां मौजूद चिकित्सकों से बातचीत की। जिसके बाउ चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय कुमार पासवान ने 50 हजार का चेक परिजनों को दिया तथा सरकारी नियमानुसार संभव मदद करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
सही तरीके से किया था ऑपरेशन
वहीं मौके पर मौजूद डॉ विजय कुमार पासवान ने बताया कि महिला का पूर्व में भी कुचायकोट में बंध्याकरण हुआ था। बंध्याकरण के बाद भी उसे बच्चा हुआ। उसके बाद स्थानीय संबंधियों के साथ बरौली अस्पताल में बंध्याकरण कराने पहुंची थी। बंध्याकरण के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण रेफर किया गया। ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं थी।