Published on March 23, 2022 12:22 pm by MaiBihar Media
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक के लिए केवीएस प्रवेश 2022 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। संशोधित तिथियों के अनुसार, कक्षा एक में प्रवेश के लिए अब आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है। हालांकि पहले इस कक्षा के लिए पैरेंट्स 21 मार्च तक थी। जिसे शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 के लिए इसे बढ़ा दिया गया है। अब ऐसे में अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि, जिन्होंने अभी तक अपने बच्चे के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाया हो, वे केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
अभिभावक कक्षा में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को केवीएस कक्षा एक में पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा और लॉगिन कोड जेनरेट करना होगा। इस लॉगिन कोड का उपयोग करके, KVS प्रवेश 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची के साथ एक अद्वितीय आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज एक साथ रखें