Published on March 23, 2022 11:37 am by MaiBihar Media
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच खबर ये आ रही है कि अब बीरभूम के रामपुरहाट इलाके में तृणमूल कांगेस के एक नेता की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने 12 घरों को आग के हवाले कर दिया। जिसमें आठ लोग जिंदा जल गए। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एक ही घर से सात शव निकाले गए
घटना सोमवार की रात की है। जानकारी के अनुसार एक ही घर से सात शवों को बाहर निकाला गया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद केंद्र सरकार ने इस पूरे मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट की मांग की है। वहीं, राज्यपाल ने हिंसा को भयावह बताया है।
जानकारी के अनुसार, रामपुरहाट के बार्शल गांव में टीएमसी के उपप्रधान भादू शेख पर सोमवार की देर शाम बम से हमला हुआ था। घायल अवस्था में उनको रामपुरहाट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दे दिया।
चीख पुकार से मची रही अफरातफरी
आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। एक साथ 12 घरों में आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। चारों तरफ चीख पुकार व भगदड़ मची रही।