Published on March 22, 2022 10:24 am by MaiBihar Media

मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी से गिरफ्तार फर्जी एडीएम आकाश कुमार के खिलाफ पत्नी प्रभा ने मुकदमा में दर्ज कराया है। इसमें उसने घर में चोरी, ठगी, पैसा, जमीन हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रभा ने बताया कि कटिहार व मुजफ्फरपुर एडीएम की धौंस देकर उससे और परिजनों से अक्सर मारपीट करता था। सोमवार की सुबह से थाने पर फर्जी एडीएम से मिलने के लिए लेनदारों का तांता लगा रहा। अधिकतर लोग आकाश की जानकारी लेने पहुंचे थे। पुलिस को उन लोगों ने बताया था कि आकाश ने विभागीय पैरवी, जमीन विवाद के निबटारे व नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे हैं। इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो दूसरे जिले में पोस्टेड हैं।
नकली पिस्टल व कई अन्य सामान बरामद
सदर पुलिस ने आकाश के पास से नकली पिस्टल, पुलिस सायरन, वायरलेस सेट, फर्जी आईकार्ड, चाकू व अन्य सामान को जब्त किया है। इसी बरामदगी को लेकर भी पुलिस भी एफआईआर करने की तैयारी में जुट गई । आज आकाश को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने बताया की लोगाें को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए आकाश ने ठगे है। लोगों से केस में पैरवी के नाम पर भी रुपए ऐठा है।
बीपीएससी की दी थी परीक्षा, इंटरव्यू से हो गया था बाहर
फर्जी एडीएम आकाश ने पुलिस के अधिकारियों को बताया कि उसने बीपीएससी की परीक्षा भी दी है। प्री व मेंस पास कर गया था, लेकिन इंटरव्यू में बाहर हो गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उसकी नजर प्रभा के मायके की प्रापॅर्टी पर थी। वह पटना स्थित जमीन पहले ही अपने नाम करा चुका है और अपने भाई की नौकरी के लिए रिश्वत देने के लिए रुपए मांग रहा था। इसके लिए जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। इनकार करने पर प्रभा के साथ मारपीट करता था। अाकाश ने साले प्रकाश ने बताया कि उसके घर पर कटिहार व सेक्रेटेरिएट डीएसपी के अालावा चार जिलों के डीएसपी व एडीएम लिखी गाड़ियों से लोग उसके घर आते थे। इसके अलावा पैरवी कराने के लिए भी लोग आते थे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.