Published on March 22, 2022 9:30 am by MaiBihar Media
जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला अब भी जारी है। आये दिन किसी न किसी की जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है। कुछ ही दिनों पहले दरौंदा प्रखंड के ढ़बेर गांव में भी तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस घटना के बीच सोमवार को शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। इस मौत के बाद मृतकों के परिजनों का कहना है कि दोनों की मौत शराब पीने से हुई है। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव का निवासी कंचन राम व शिवनाथ बांसफोर है।
मामला मैनेज करने में जुटी पुलिस
इस मौत के बाद स्थानीय पुलिस में खलबली मच गई पुलिस के अधिकारियों ने पूरी जोर लगा दी है कि मामला मैनेज हो जाए। पीड़ित परिवार के लोग यह लिखकर दे दें कि मौत शराब पीने से नहीं हुई है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि यह शराब से मौत का मामला नहीं है। वहीं परिजनों ने कहा कि पुलिस हमें डरा धमका भी रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटपुर गांव निवासी प्रभुनाथ पंडित के पिता डोमन पंडित की मौत हो गई थी। दाह-संस्कार में दोनों शनिवार को बाजा बजाने गए थे। वहां मजदूरी में 3600 रुपए के साथ शराब भी दी गयी थी। बताया जाता है कि जो शराब उसे दी गई थी वह किसी आयुर्वेदिक बोतल में थी। शाम में कंचन के पेट और सीने में दर्द उठने लगा । जिसके बाद सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह शिवनाथ के साथ भी हुई थी। रविवार की शाम चक्कर और उल्टी शुरू होने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया।