Published on March 22, 2022 11:40 am by MaiBihar Media
इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत दो अप्रैल से होगी, चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन मनाई जाएगी। जिसका समापन 11 अप्रैल को होगा। इस साल किसी भी तिथि का क्षय नहीं है। प्रतिपदा तिथि एक अप्रैल को सुबह 11 बजकर 53 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि दो अप्रैल को 11 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना दो अप्रैल को की जाएगी। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक है। जो कि शुभ माना गया है।
मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की की जाती है पूजा
नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का त्योहार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि दो अप्रैल से प्रारंभ होंगे, जिनका समापन 11 अप्रैल को होगा।