Published on March 22, 2022 11:40 am by MaiBihar Media

इस साल चैत्र नवरात्र‎ की शुरुआत दो अप्रैल से होगी,‎ चैत्र नवरात्रि पूरे नौ‎ दिन मनाई जाएगी। जिसका समापन 11 अप्रैल को‎ होगा। इस साल किसी‎ भी तिथि का क्षय नहीं है। प्रतिपदा‎ तिथि एक अप्रैल को सुबह 11‎ बजकर 53 मिनट से प्रारंभ होगी,‎ जो कि दो अप्रैल को 11 बजकर‎ 58 मिनट पर समाप्त होगी। चैत्र‎ नवरात्रि में घटस्थापना दो अप्रैल‎ को की जाएगी। कलश स्थापना का शुभ‎ मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12 बजकर‎ 50 मिनट तक है। जो कि शुभ माना‎ गया है।‎
मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों‎ की की जाती है पूजा
नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को‎ समर्पित होता है। नवरात्रि के नौ दिनों‎ में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों‎ की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के ‎अनुसार, चैत्र नवरात्रि का त्योहार‎ चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है। इस साल‎ चैत्र नवरात्रि दो अप्रैल से प्रारंभ होंगे, ‎जिनका समापन 11 अप्रैल को होगा।‎

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.