Published on March 22, 2022 11:10 am by MaiBihar Media
मार्च के अन्तिम सप्ताह में हड़ताल के कारण चार दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक से संबंधित जरूरी काम को पहले ही लोगों को निबटा लेना चाहिए। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि 28-29 मार्च की हड़ताल में बैंक यूनियंस के शामिल होने कारण 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 मार्च को रविवार के कारण बैंक में अवकाश है। वहीं, 28-29 मार्च को हड़ताल है। जबकि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को बैंक में उपभोक्ताओं से संबंधित कोई काम नहीं होता है। उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैंकों में छुट्टी रही है। वहीं बैंक के बंद होने की सूचना पर अपने जरूरी काम को लेकर ग्राहकाें की काफी भीड़ देखी जा रही है। बैंक में मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। जिसके लिए खरीदारी का पैसा लेने के लिए बैंक आया था। लगातार चार दिनों तक बैंक रहने से परेशानियां बढ़ने वाली है।