Published on March 14, 2022 1:03 pm by MaiBihar Media
सीवान जिले के दारौदा प्रखंड के ढेबर गांव में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। लाेजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान दरौंदा के ढेबर गांव पहुंचे व मृतकाें के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
पुलिस जबरदस्ती लिखवा रही बीमारी से मौत
चिराग पासवान कहा कि पुलिस जबरदस्ती बीमारी से मौत लिखवा कर आखिर क्या दिखाना चाहती है। तीन लोगों की मौत पर उन्होंने राज्य के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा। पुलिस मनमानी पर उतरी है। पीड़ित परिवारों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है।
सत्ता के संरक्षण में तीन गुनी रफ्तार से चल रहा शराब का धंधा
सांसाद चीराग पासवान ने कहा कि पूरे बिहार में शराब का धंधा सत्ता के संरक्षण में तीन गुनी रफ्तार से चल रहा है और पुलिस जमकर धन की उगाही कर रही है। छह महीने में सैकड़ों लोग जहरीली शराब से अपनी जान गंवा बैठे हैं। शराब का धंधा अब गांव की गिलियों तक पहुंच गया है। शराबबंदी कानून को सही तरीके से लागू नहीं किया गया है। शासन प्रशासन के अधिकारियों को धरातल पर पहुंच इसे समझने की जरूरत है।
बिना पोस्टमार्टम क्यों सौंपे गए शव
उन्होंने कहा कि ढेबर में संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों को किस परिस्थिति में शव सौंप दिया गया। ताकि वे दाह संस्कार कर सकें। पुलिस परिजनों को डरा धमका रही है। जिससे वो लोग बोल नहीं पाते है।
परिजनाें का दावा : जहरीली शराब पीने से गई जाना
जिला प्रशासन तीन लोगों की मौत को शराब से नहीं बल्कि किसी अन्य बीमारी को वजह बताया है। वहीं तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों का दावा है कि जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई।