Published on March 14, 2022 12:11 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले में इंटर की परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी खत्म हो गया। कई मूल्यांकन केन्द्र पर कॉपियों में छात्रों ने प्रश्न के उत्तर में भोजपुरी के कई गाने लिख डाले। आपको बता दें कि छपरा शहर के एक केन्द्र से भोजपुरी गाना लिखा हुआ काॅपी जमकर वायरल हो रही है। जिसमें छात्र ने सवाल के जवाब में लिखा है कि तहरा अखिया के काजरा ही जान झगड़ा करा देले बा…. और एक अन्य सवाल के जवाब में लिखा है कि तोरा बिना दुनियां बिरान लागे गोरी रे….। अपको बता दें कि यह आर्ट विषय की कापी में लिखा गया है। वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
किसी ने लिखा- मुझे पास करा दीजिए मैडम! मेरी शादी तय है
कापी मूल्यांकन में कई छात्रों ने पास करने की अपील की है। प्रश्न के उत्तर में तरह-तरह के जवाब लिखे है। किसी एक कापी में छात्र ने लिखा है कि मैडम पास करा दीजिए मेरी शादी तय हो गयी है। इतना ही नहीं पूरा कॉफी खाली छोड़ दिया और पास कराने के लिए रुपए तक रख दिए
सीसीटीवी निगरानी में जांची गई कापी
मूल्यांकन केन्द्र में सीसीटीवी की निगरानी में कापी का मूल्यांकन किया गया है। कापी एक दिन में औसतन 40 से 50 कॉपी का मूल्यांकन किया गया है। जिसमें काफी बारीकी से कापी देखी गई है। साइंस के पेपर में भी भोजपूरी गाना लिखे जाने की सामने आई है।