Published on March 9, 2022 11:24 am by MaiBihar Media
नेपाल में मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी भी शिक्षक नियोजन के लिए पात्र होंगे। इस निर्णय के बाद कई पात्र अभ्यर्थियों को राहत मिली है। बशर्ते केंद्र सरकार सहित बिहार या अन्य राज्य से अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण और शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हों।
इसके लिए भारतीय होना जरूरी
इस पात्रता के लिए अभ्यर्थियों को भारत की नागरिक होना जरूरी है। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि जिलों से नेपाल से मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियोजन के संबंध में शिक्षा विभाग से निर्देश मांगा गया था। यह भी कहा गया है कि ऐसे अभ्यर्थी यदि शिक्षक पद के लिए चयनित या नियुक्त होते हैं तो उनके अन्य शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ नेपाल से प्राप्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के बाद ही वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बिहार के जिलों से नेपाल मैट्रिक उत्तीर्ण करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का मामला फंसा था। इसके पहले शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार के पत्र का हवाला देते हुए कहा था कि नेपाल से मैट्रिक की मान्यता नहीं है। जिससे अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।