Published on March 8, 2022 12:23 pm by MaiBihar Media
छह दोस्तों को एकसाथ शराब लाने जाना काफी महंगा पड़ा। यूपी जा रहे छह युवकाें में एक की रविवार की रात देवरिया में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृत साथी का शव लेकर उसके गांव बहदीनपुर पहुंचे दो लोगों को परिजनों ने घर में बंधक बनाकर पीटा। जिसमें एक की मौत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद एक को पुलिस ने बचाया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे साथी को किसी तरह घर से निकालकर हिरासत लिया। सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान विजय भगत के रूप में हुई। उसके परिजनों की पिटाई से मारे गए व्यक्ति की पहचान कुढ़नी के तुर्की निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई। जबकि, मनियारी के छपकी गांव निवासी मो. इम्तियाज को हिरासत में लिया गया है।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
परिजनों का आरोप है कि साथियों ने ही विजय की हत्या की है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने गांव में जाकर लोगों को शांत कराया। विजय भगत के शव काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मो. इम्तियाज ने एसडीपीओ के समक्ष दिए बयान में स्वीकार किया है कि वे लोग शराब लाने यूपी जा रहे थे।
मामले की जांच की जा रही है
एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच में विजय भगत की सड़क हादसे में माैत की बात सामने आई है। जबकि, विजय के परिजन हत्या का अाराेप लगा रहे हैं। दाेनाें अाेर से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।