Published on March 8, 2022 12:02 pm by MaiBihar Media
आरा के उदवंतनगर में स्थित बीबीगंज शाखा के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में चार हथियारबंद लुटेरों ने 12 लाख रुपए लुट कर फरार हो गए। दहशत फैलाने की नीयत से लुटेरों ने एक ग्राहक को जमकर पीटा जिससे बैंक में मौजूद सभी ग्राहक व कर्मी भयभीत हो गए। जिसके बाद लुटेरों ने बैंक स्टाफ सहित सभी ग्राहकों के मोबाइल छीन लिया। लूट के बाद अपराधी आरा शहर की ओर भाग निकले।
लूट के बाद कर्मियों ने पुलिस को दी सूचना
इस लूट की घटना के बाद कर्मियों ने गजराजगंज ओपी और पुलिस अधीक्षक को मामले की पूरी जानकारी दी। वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुुंची पुलिस ने ग्राहकों से पूछताछ की व सीसीटीवी का फूटेज खंगालने में जुट गई।
ग्राहकों ने कहा- गमछा से मुंह ढके थे लुटेरे
ग्राहकों ने पुलिस को बताया कि सभी लुटेरों गमछा से अपना मुंह ढके थे और अपने हाथ में प्लास्टिक का बैग लिए हुए थे और भोजपूरी में ही बात कर रहे थे। एक लुटेरे पिठ्ठू बैग लिया था। लुटेरे अपाचे और केटीएम बाइक से आए थे। लुटेरे अपनी बाइक बैंक के नीचे लगाकर बैंक में प्रवेश किये थे। लूटने के बाद शहर की ओर भाग निकले। बीबीगंज के दक्षिण बिहार बैंक में 4 स्टाफ और 22 ग्राहक अंदर थे। सभी कर्मी अपने कार्य में व्यस्त थे। ग्राहक अपने खाते से रुपये निकालने को लेकर कतार में खड़े थे। तभी अचानक चार लुटेरे बैंक में प्रवेश किये और लूटपाट शुरु कर दिये। वहीं पुलिस अधिक्षक विनय तिवारी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सीसीटीवी फूटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही सभी अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।