Published on March 7, 2022 10:40 am by MaiBihar Media
एनसीसी 32 बिहार बटालियन की ओर से बी सर्टिफिकेट परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 11 – 12 मार्च तक यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 32 बिहार के समादेशी पदाधिकारी कर्नल एके सिंह ने बताया कि इसमें स्नातक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।
एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा एलएस कॉलेज के परीक्षा भवन में होगी। वहीं प्रैक्टिकल का इग्जाम चक्कर मैदान या न्यू हॉस्टल बिल्डिंग में होगा।
परीक्षा में शामिल होने के लिए करें 8 तक आवेदन
परीक्षा में शामिल होने के लिए कैडेट्स 8 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। 9 मार्च तक कैडेट्स का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद कैडेट्स को प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा के लिए उन्हें व्हाइट पेपर, राइटिंग मैटीरियल समेत अन्य जरूरी चीजें साथ लाना होगा।
नहीं होगी कोई परेशानी, तैयारियां पूरी
परीक्षा के दौरान किसी भी तहर की परेशानी नहीं हो इसके लिए एनसीसी के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। बताया कि बी सर्टिफिकेट हासिल करने वाले कैडेट्स को कई प्रतियोगिता परीक्षा के रिटेन टेस्ट में बोनस अंक मिलता है। उन्हें 15 अंक तक बोनस के रूप में दिए जाते हैं। इससे चयन में उनकी दावेदारी और भी मजबूत हो जाती है।