Published on March 7, 2022 10:26 am by MaiBihar Media
फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी में वाहन जांच के दौरान यूपी से छपरा के लिए लाए जा रहे एक करोड़ 49 लाख रुपए को पुलिस ने जब्त किया है। आपको बता दें कि पुलिस शराब को लेकर जांच कर रही थी जहां वाहन जांच के दौरान एक कार से एक करोड़ 49 लाख रुपए की बरामदगी हुई है। जानकारी के अनुसार 1.49 करोड़ रुपए उत्तरप्रदेश से छपरा के मशरख भेजे जा रहे थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में रुपए के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। जिनसे रुपए के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार लोगों में एक मशरक का तो दो जलालपूर के हैं रहने वाले
रुपए की बरामदगी के बाद हिरासत में लिए गए लोगों में सारण जिले के मशरक निवासी अनूप कुमार तिवारी,जलालपुर निवासी वाहन चालक पृथ्वी साह तथा अंकित साव शामिल है। इस पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस के अधिकारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद मशीन मंगाकर नोटों की गिनती की गई।
खलीलाबाद से ला रहे थे रुपए
पूछताछ के दौरान अंकित साव ने बताया कि यह रुपया यूपी के बस्ती के खलीलाबाद से लाया जा रहा था। जिसे सारण के मशरख निवासी अंकुर सोनी को देना था। हिरासत में लिए गए लोग अबतक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए है।
रुपए देखकर पुलिस के उड़े होश
पुलिस शराब की बरामदगी को लेकर यूपी से सटे इलाकों में वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान यूपी नंबर की गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ीयूपी 27ए डी-9090 मारुति कार की डिक्की जब खुलवाकर जांच की गई तो पांच सौ की 299 गड्डियां बरामद हुई। इतनी बड़ी राशि देखकर पुलिस के होश उड़ गए।