Published on March 6, 2022 1:03 pm by MaiBihar Media

यूपी चुनाव को लेकर वीआईपी नेता एवं मंत्री मुकेश सहनी आजकर भाजपा के खिलाफ जमकर बयान बाजी कर रहे है। अपनी कई सभाओं में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के खिलाफ बागी तेवर अपना लिए है। इसी बीच वीआईपी के नेता के इस बदले शुरू को लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि यूपी चुनाव में उनके रहने या नहीं रहने से भाजपा पर काेई असर नहीं पड़ने वाला है।
प्रतिक्रिया देने से बचते रहीं डिप्टी सीएम
एक कार्यक्रम में शामिल हाेने के लिए पहुंची डिप्टी सीएम से जब पूछा गया कि मुकेश सहनी बाेचहां सीट पर फिर दावेदारी कर रहे हैं, यूपी में भी भाजपा पर हमलावर हैं। इस पर ज्यादा बाेलने से बचते हुए कहा कि गठबंधन बिहार में है। यूपी में उनके हाेने से काेई फर्क नहीं पड़ेगा।
जिन्हें यूपी में विकास नहीं दिख रहा उन्हें चश्मा उतारने की जरूरत
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन्हें यूपी में विकास नहीं दिख रहा, उन्हें चश्मा उतारना होगा। उन्हाेंने कहा कि बाेचहां सीट पर उप चुनाव अभी नहीं है। रविवार काे विधान परिषद चुनाव काे लेकर पटना में बैठक हाेने वाली है। जब उप चुनाव अाएगा तब देखा जाएगा।
राजद पर भी साधा निशाना
राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के शासनकाल में त्रि-स्तरीय चुनाव नहीं कराया। एनडीए शासन में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ जिन पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित परिवार के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह भी प्रतिनिधि बन गए। गरीबाें का सपना भाजपा व एनडीए ने पूरा किया। बिहार की सभी विधान परिषद की सीटाें पर एनडीए की जीत हाेगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.