Published on March 6, 2022 12:29 pm by MaiBihar Media
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पूख्ता जानकारी मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने छपरा जिला परिषद के अभियंता के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस पूरी कार्रवाई के लिए 14 सदस्यों की एक टीम बनाई गई और एक साथ छापेमारी की गई। अभियंता के कार्यालय स्थित आवास के साथ गड़खा के मिर्जापुर गांव, पटना के पाटलिपुत्रा स्थित आवास पर पर छापा मारा गया। यह पूरी कार्रवाई शनिवार की देर रात तक जारी रही।
आए से अधिक संपत्ति रखने का मामला है दर्ज
टीम के अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद के अभियंता शंभूनाथ सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले का मामला दर्ज है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गरखा के मोतिराजपुर स्थित आवास से चार लाख कैश और पौने चार करोड़ के जमीन के कागजात मिले है। लगभग ढाई सौ ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के साथ जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं। टीम को छपरा स्थित कार्यालय व आवास से विभिन्न बैंकों के 14 पासबुक एवं जमीन के दो डीड बरामद किए गए हैं। जिसका आकलन किया जा रहा है। वहीं इसक कार्रवाई के दौरान अन्य कर्मियों में हड़कप मचा रहा है।