Published on March 6, 2022 12:44 pm by MaiBihar Media
भागलपुर जिले के काजवलीचक ब्लास्ट में जख्मी 23 वर्षीय आयशा की इलाज के दौरान सिलीगुड़ी में मौत हो गई। मायागंज अस्पताल से परिजन उसे बेहतर इलाज को सिलीगुड़ी ले गए थे, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। विस्फोट में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। आयशा के पिता का नाम मंसूर अंसारी है, जो काजवलीचक के रहने वाले हैं। इस मौत के बाद ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
एटीएस की टीम ने नमूने को किया जमा
पटना से पहुंची एटीएस की टीम ने दो घंटे तक विस्फोट स्थल की जांच की और कई नमूने जमा किया। उधर, विस्फोट स्थल से उठा कर अन्यत्र फेंके गए मलबे में एक आधी लाश मिली है। यह आधी लाश विस्फोट में मारे गए काजलवीचक िनवासी 70 वर्षीय महेंद्र मंडल की बताई जा रही है। परिजनों से लाश आधी लाश की पुलिस पहचान कराएगी। बता दें कि विस्फोट में महेंद्र और उसके चार परिजन की मौत हो गई थी।
मलबे में मिली लाश की जानकारी पर पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी पाकर सबौर थानेदार पवन कुमार सिंह, तातारपुर थाने के दारोगा सुनील झा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और आधी लाश को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम में भिजवाया। पुलिस के आने के बाद जब यह स्पष्ट हो गया कि उक्त आधी लाश ब्लास्ट में मारे गए महेंद्र मंडल की है
परिजनों ने की है शव की पहचान: एसएसपी
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि ग्लोकल अस्पताल के पीछे डाले गए मलबे में महेंद्र मंडल के शरीर का क्षत-विक्षत अंग मिला है। जिसका पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। मृतक के परिजन से भी अाधी लाश की पहचान कराई जाएगी।