Published on March 1, 2022 10:48 am by MaiBihar Media

राज्य सरकार शराब पीकर पकड़े जाने वाले शराबियों को सुधार का एक मौका देने के मुड में है। अब फोकर शराबियों पर नहीं बल्की धंधेबाजों पर होगी। अगर आप शराब पीकर पकड़े गए है तो आपने शराब कहां से पी रखी है इसकी जानकारी दें और आपकी निशानदेही पर शराब की बरामदगी या शराब के अवैध धंधे में लगे लोग पकड़े जाते हैं तो उन्हें छोड़ा जा सकता है। पुलिस या उत्पाद विभाग आपकों जेल नहीं भेजेगा।
मुख्य सचिव ने उत्पाद अधिक्षकों को दिया निर्देश
इस संबंध में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी उत्पाद अधीक्षकों को निर्देश दिया है। यह जानकारी सोमवार को मद्य निषेध आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि विभाग ने पीने वालों को थोड़ा कानूनी लाभ देने का निर्णय लिया है, बशर्ते वह भी विभाग का सहयोग करें और जहां शराब मिलती है उनकी जानकारी दे। अगर कोई व्यक्ति शराब पीए पकड़े जाते हैं और अपनी गलती मानते हुए शराब प्राप्त होने का स्त्रोत बताते हैं तो उनको कानूनी राहत मिलेगी। उनकी निशानदेही पर विभाग या पुलिस की छापेमारी में शराब की बरामदगी होती है तो ऐसे मामलों में पीने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया जाएगए। यह छूट देकर विभाग शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करने और उनकी कमर तोड़ने का प्रयास करेगा।
अब फोकस पीने वाले नहीं, बल्कि उनको शराब बेचने वाले होंगे
मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान ने बताया कि आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। विभाग का फोकस पीने वाले नहीं, बल्कि उनको शराब बेचने, बनाने या तस्करी करने वाले लोग हैं। पीने वाले लोगों को सुधारा भी जा सकता है। पहले सिर्फ एक बोतल शराब रखने वाले जेल चले जाते थे, लेकिन उसका भंडार रखने वाले आपूर्ति बचे रहते थे, लेकिन, नई व्यवस्था में ऐसे लोगों को पकड़ने में मदद मिलेगी। पीने वाले जेल जाने से बचने के लिए उनका नाम जरूर बताएंगे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.