Published on February 24, 2022 12:33 pm by MaiBihar Media

बोधगया घूमने आई फ्रांस की एक युवती को बिहार के एक लड़के से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों अब एक दूसरे के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार 11 साल पहले दिल दे चुके नागमणि अब उस युवती के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। नागमणि ने हिन्दू रीति रिवाज के तहत सात फेरे लेने के लिए गया निबंधन आफिस में आवेदन दिया है। अावेदन देने के बाद अब दोनों कार्यालय से स्वीकृति का इंतजार कर रहे है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल दोनों को स्वीकृति मिलने में अभी कुछ समय लग सकता है। अधिकारियों ने कहा कि फ्रांस के गवर्नमेंट की स्वीकृति का इंतजार है। फ्रांस से स्वीकृति मिलते ही गया निबंधन कार्यालय से शादी के लिए परमिशन दे दिया जाएगा।
रेस्टोरेंट में दोनों की हुई थी मुलाकात
नागमणि ने बताया कि वह टूर एंड ट्रैवल कंपनी में गाइड का काम करता है। फ्रांस की युवती से 2010 में एक रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच बताचीत हुई। बातचीत के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किया। घंटों बातों का सिलसिला परवान चढ़ने लगा। इस दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और अपने प्यार का इजहार कर दिया। नागमणि ने बताया कि व भी फ्रांस आने जाने लगा व युवती भी बिहार आने लगी। जिससे दोनों को एक दूसरे को समझने में काफी सहूलियत हुई और दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया। नागमणि ने कहा कि दोनों के संबंध के 11 साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला।
परिजनों की रजामंदी से दोनों कर रहे शादी
नागमणि ने कहा कि 11 साल बीत जाने के बाद हमलोगों ने परिणय सूत्र में बंधने का फैसला लिया है। परिजनों ने भी शादी के लिए हामी भर दी है। परिवार के सभी लोग काफी खुश है।
कोरोना के चलते नहीं मिले दो साल
नागमणि ने बताया कि 11 साल में दो वर्ष ऐसे बीते हैं जिसमें वे एक दूसरे से मिल नहीं सके। कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान था। विदेश जाने के लिए उड़ानें भी बंद थीं। जिससे दोनों में कोई नहीं आ जा सकता था। उन वर्षों में वीडियो कॉलिंग से ही दोनों की बातचीत होती थी। फ्रांसीसी युवती प्रसव के क्षेत्र में काम करती है। मिड वाइफ का कोर्स कर रखा है। युवक बोधगया के भागलपुर गांव का ही रहने वाला है।
फ्रांस भेजा जाएगा शादी का आवेदन
आवेदन आने के बाद सब रजिस्ट्रार ने बताया कि एप्लिकेंट को एक महिने का समय दिया गया है। शादी के आए आवेदन को फ्रांस भेजा जाएगा। फ्रांसीसी युवती के बाबत वेरिफिकेशन वहां से कराया जाएगा। फ्रांस से वेरिफिकेशन से सम्बंधित सही रिपोर्ट आते ही प्रेमी युगल को शादी की अनुमति दे दी जाएगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.