Published on February 24, 2022 11:35 am by MaiBihar Media
सीबीएसई, आईसीएसई, नेशनल ओपन स्कूल और राज्यों के बाेर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही हाेंगी। सुप्रीम काेर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस जेके माहेश्वरी की पीठ ने ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में दाखिल याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही जस्टिस खानविलकर ने याचिकाकर्ता काे फटकार लगाते हुए कहा, बाेर्ड अधिकारियाें और छात्राें काे अपना काम करने दीजिए। ऐसी याचिकाओं से बेवजह भ्रम की स्थिति बनती है। जस्टिस खानविलकर ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाने की भी बात कही, हालांकि उन्हाेंने यह चेतावनी देकर छोड़ दिया कि अगर आइंदा ऐसी याचिका लगाई ताे कास्ट लगाएंगे। याचिका में कहा गया था कि काेराेना के कारण 10वीं और 12वीं परीक्षा फिजिकल नहीं करानी चाहिए। याचिकाकर्ता ने सीबीएसई, आईसीएसई और राज्याें को परीक्षा ऑफलाइन न कराने का निर्देश देने का अनुराेध किया था। याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत पद्मनाभन ने कहा था कि कोरोना के कारण फिजिकल क्लासेस नहीं हुई थीं। राज्य सरकारों और बोर्ड के इस रवैये से छात्रों में असंतुष्टि है। छात्रों के मन में अपने भविष्य और करियर को लेकर चिंता है।