Published on February 24, 2022 10:24 am by MaiBihar Media
आज शाम से माैसम के मिजाज में बदलाव हाेने लगेगा। आज गुरुवार काे साइक्लाेनिक सर्कुलेशन की वजह से पटना समेत राज्य के दक्षिणी पूर्वी और उत्तरी पूर्वी जिलाें में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी के साथ बादलाें की गरज व बिजली चमकेगी। हवा के रुख में बुधवार से बदलाव भी देखने को मिल रहा है। पछ़ुआ हवा की बजाय दक्षिणी पुरवैया हवा का प्रवाह शुरू हाे गया है। इस वजह से न्यूनतम और अधिकतम पारा में बढ़ाेतरी दर्ज की गई है।
पूर्वी जिलाें में कहीं-कहीं हल्की बारिश के संभावना
25 काे राजधानी और राजधानी से सटे जिलाें के अलावा दक्षिणी पूर्वी, उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य जिलाें में माैसम का यही हाल रहेगा। 26 फरवरी काे बिहार के पूर्वी जिलाें में कहीं-कहीं हल्की बारशि हाेगी जबकि बिहार के अन्य भागाें में माैसम साफ रहेगा।
येलो अलर्ट किया गया जारी
पटना के माैसम विज्ञान केंद्र ने 24 और 25 काे माैसम में हाेने वाले बदलाव के चलते यलाे अलर्ट जारी किया है पर बारिश ज्यादा नहीं हाेगी। अगले चार दिनाें तक न्यूनतम पारा में 2 से 4 डिग्री की बढ़ाेत्तरी हाेगी। 27 से माैसम साफ हाे जाएगा।