Published on February 22, 2022 2:16 pm by MaiBihar Media
अब टीकाकरण की सफलता के लिए बिहार सरकार को केंद्र की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। कोरोना से बचाव के लिए बच्चों को टीका देने के प्लेटफार्म तैयार किए हैं, टीकाकरण का आदेश मिलते ही 15 से 18 साल तक के बच्चों की तरह 12 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के साथ राज्य के सभी स्कूलों में भी डेटा तैयार किया जा रहा है। ताकि सभी किशोराें को टीका देने में कोई परेशानी नहीं हो। आपकों बात दें कि को-वैक्सिन के ट्रायल में बिहार का बड़ा योगदान रहा है। बच्चों के हर वर्ग ने एम्मस में ट्रायल के दौरान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। राजधानी पटना में 15 से 18 और 12 से 15 के साथ इससे कम उम्र के बच्चों का भी कई चरण में वैक्सीनेशन ट्रायल किया गया है।
– सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार
सरकार ने अबतक 15 साल से कम आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि मार्च से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इसक कार्य को बल मिलेगा।
– Corbevax वैक्सीन को मिली मंजूरी
सोमवार को भारत सरकार ने Corbevax वैक्सीन को मंजूरी दी है, इसे 12 से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए लाया जा रहा है। बिहार में 15 से 18 साल तक के बच्चों को लेकर भी वैक्सीनेशन की ऐसी ही तैयारी की गई थी जैसे अभी 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को लेकर चल रही है।
– निर्देश मिलते ही दिया जाएगा टीका
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह अलर्ट मोड पर हैं, वैक्सीनेशन का प्लेटफार्म तैयार है। बस केंद्र के आदेश का इंतजार है। गाइडलाइन आते ही वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी जाएगी
– तैयार किया जा रहा बच्चाें का डेटा
प्राइवेट स्कूलों में डेटा तैयार किया जा रहा है, वैक्सीनेशन का शुभारंभ होते ही बच्चों काे टीका लगाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। स्कूलों में बच्चों से जुड़ी पूरी जानकारी रखने को कहा गया है। स्कूलों से कहा गया है कि टीका आते ही बच्चों को लगाने में सहयोग किया जाएगा। वहीं इस टीकाकरण को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।