Published on February 8, 2022 12:35 pm by MaiBihar Media

बिहार में बालू का अवैध खनन लगातार जारी है। खासकर गंगा और सोन नदी से जुड़े इलाकों में बालू माफिया पूरी तरह से एक्टिव हैं। इन्हें रोक पाने में सरकार की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही है। आपकों बता दें कि बालू का खेल अधिकारियों के लिए काफी महंगा पड़ रहा है। वहीं इसी कड़ी में बालू माफिया का साथ देने वाले बिहार पुलिस के अफसर पर EOU की टीम ने मंगलवार की अल सुबह अपना शिकंजा कस दिया। इस पुलिस अफसर के दो अड्डाें पर फिलहाल रेड किया जा रहा है। पुलिस अफसर का नाम संजय कुमार है। जो रोहतास जिले के डेहरी में एसडीपीओ रह चुके हैं। आपकों बता दें कि डेहरी में नौकरी के दौरान अफसर के ऊपर बालू माफियाओं के साथ साठगांठ का मामला उजागर हुआ। आरोप यह भी है कि इस अधिकारी ने बालू के खेल में जमकर काली कमाई की। इस काली कमाई से ही ये अधिकारी अकूत संपत्ति के मालिक हो गए। इनके ऊपर लगे आरोपों की EOU ने जांच कराई थी। इसमें आरोप सही साबित हुए। जानकारी के अनुसार आशियाना नगर के सूर्य विहार कॉलोनी, बक्सर जिले में मुरारपुर थाना के तहत बसंतपुर चौगाई गांव में टीम इन दोनों जगहों को खंगाल रही है। बालू माफिया का साथ देने के मामले में संजय कुमार से पहले भी कई प्रशासनिक व पुलिस अफसर के खिलाफ अब तक केस दर्ज कर छापेमारी की कार्रवाई हो चुकी है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.