Published on February 8, 2022 1:10 pm by MaiBihar Media
अब बिहार में 48 घंटे में हवा की दिशा बदलने की संभावना है। जानकारों के अनुसार न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पछुआ हवा का प्रवाह कम होगा और पुरुवा का असर बढ़ेगा। जिससे दिन में धूप के बाद रात में ठंड से लोगों को कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। रात में ठंड और दिन की गर्मी में बीमारी को लेकर भी सावधान रहने की जरुरत है। इस मौसम में बच्चों से लेकर बीमार वृद्ध लोगों को काफी सावधान रहना होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे में राज्य में गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, मोतिहारी और पूर्णिया में शीत दिवस जैसी स्थिति रही।
पूर्णिया में घना कोहरा के कारण सबसे कम दृश्यता 40 मीटर रही। वहीं भागलपुर, गया और पटना में मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी हवा का प्रवाह थोड़ा कम होगा और पूर्वी हवा के प्रवाह बढ़ेगा। इससे दिन में धूप होगी और कोहरे का प्रवाह भी थोड़ा कम होगा। इससे रात के तापमान में थोड़ी कमी आने से ठंड प्रभाव कम होगा। विभाग का कहना है कि फरवरी माह में रात में ठंड रहेगी जबकि दिन में पड़ने वाली ठंड से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी माह में ठंड रहेगी, रात के साथ सुबह शाम ठंड का प्रभाव रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी माह में ठंड के प्रभाव को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा