Published on February 1, 2022 1:56 pm by MaiBihar Media
BPSC ने 67वीं पीटी की संभावित तिथि को जारी कर दिया है। इस जानकारी को लेकर आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियांत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 67वीं पीटी (PT) परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 शनिवार को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अबतक की हुई बीपीएसी की पीटी में इतने अधिक आवेन नहीं आए थे, जो अभी आए है। पहली बार युवाओं की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी हो रही है। परीक्षा के लिए इस बार 6 लाख 2 हजार 221 आवेदन आए है। अपको बता दें कि इस बार अभयर्थियों की संख्या ज्यादा होने से परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई हे और पदों को भी बढ़ाया गया है। कोरोन संक्रमण को लेकर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई अधिकारी व कर्मी संक्रमित हो गए जिसकार इसमें देरी हुई है। वहीं बीपीएसी ने अभ्यर्थियों से अयोग की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने की अपील की है। अपको बता दें कि पहले यह परीक्षा 555 सीटों के लिए थी पर बाद इसे बढ़ाकर 726 पदों के लिए की गई। इन सभी पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस व इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। जिसमें कुल 150 अंकों के प्रश्न होंग