Published on January 29, 2022 1:26 pm by MaiBihar Media

राजधानी के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दोपहर दो बजे दिन में एक युवती बेंगलुरु जाने के लिए पहुंची। जिसे इंडिगो की फ्लाइट पकड़नी थी। जिसे जांच के बाद अधिकारियों ने उसे यात्रा करने से मना कर दिया। युवती ने अधिकारियों को बताया कि वह बेंगलुरु में रह रहे अपने पिता से मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार युवती जब पटना एयरपोर्ट पर युवती पहुंची तो जांच में उसके हैंडबैग में एक सैंडल मिला था। जांच में पता चला कि सैंडल में बैटरी लगया गया है जिसमें जीपीएस और सिम कार्ड को लगाया गया है। अधिकारियों को शक हुआ तो लड़की को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया और फ्लाइट में जाने से मना कर दिया गया। हिरासत में ली गई युवती पटना जिले के सुल्तानगंज इलाके में अपनी मां के साथ रहती है। युवती का नाम सनौव्वर परवीन है। युवती का कहना है कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है। फिलहाल अधिकारी उससे सैंडल को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवती एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद सिक्योरिटी वाले एरिया में गई। यहां जब सीआईएसएफ के जवानों ने हैंडबैग को स्कैन किया तो उसमें से बीप करने की आवाज आई। इसे संदिग्ध मानकर जांच की गई। जांच करने पर बैग में सैंडल मिला। इसके सोल में जीपीएस युक्त डिवाइस में सिम लगा था। फिर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों में मची खलबल
सैंडल में जीपीएस लगे होने की सूचना मिलते ही आतंकी निरोधक दस्ता, स्पेशल ब्रांच, आईबी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारी युवती से पूछताछ करने के लिए एयरपोर्ट थाने पहुंच गए। काफी देर तक अफरातफरी मा माहौल रहा। वहीं इस मामले में पुलिस की एक टीम युवती के पटना स्थित घर पहुंचकर तालाशी ले रही है व मोबाइल के लोकेशन पर कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। युवती दोपहर दो बजे के लगभग बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.