Published on January 27, 2022 12:03 pm by MaiBihar Media

अपने एक अलग अंदाज में छात्रों को पढ़ाने वाले चर्चित खान सर पर पटना के पत्रकार नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। खान सर पर आरोप है कि वो आरआरबी व एनटीपीसी के छात्रों को हंगामा करने व प्रदर्शन करने के लिए उकसाया। यह भी आरोप है कि सोशल मीडिया पर वायरल खान सर के वीडियो ने भी आग में घी डालने का काम किया। वीडियो को देख कर अभ्यर्थी भड़क गए। इस कारण लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई। पुलिस ने खान सर के साथ-साथ कुल 6 शिक्षकों और 16 छात्रों को नामजद आरोपी बनाया है। वहीं इस पूरे आंदोलन पर बात करते हुए खान सर ने कहा कि हमने तो आंदाेलन कर रहे अभ्यर्थियों को रोका है। दर्ज एफआईआर में दावा किया गया है कि पकड़े गए छात्रों खान सर, एस के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर का नाम लिया है। जिनके कारण ऐसे हालात हुए। इन्हीं कारणों से सभी को नामजद और 300 से 400 के करीब अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि केस दर्ज करने के बाद पटना पुलिस खान सर समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट लेकर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर सकती है

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.