Published on January 25, 2022 12:13 pm by MaiBihar Media


यूपी में का बा— गाने के बाद इसका पार्ट-2 वर्जन लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर आईं हैं। उन्होंने मंगलवार को सुबह सोशल मीडिया पर यूपी में पार्ट-2 गाने को डाला है। जो जकर वायरल हो रहा है। आपकों बता दें कि यूपी में का के बाद नेहा सिंह राठौर को काफी ट्रोल किया गया। उस गाने के जवाब में कई गानों को चुनाव के दौरान लाया गया। कई बीजेपी के समर्थकाें ने इसपर प्रतिक्रिया भी दी पर आपकों बता दें कि इस प्रतिक्रिया के बाद नेहा ने कहा कि वो अपना गाना गाती रहेंगी। समाज में सबकों हक है सरकार से सवाल पूछने का । हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है।

  • गाना कुछ इस प्रकार है
    खेती के पूंजी जर गइलें, गन्ना सब सढ़वां चर गइलें, भर सिवाने हुल-हुल भईसा लखे दांत बा.. यूपी में का बा…कुल के दीपक हर दल में है ऐसन कारामत बा…नेता नगरी के असली चिट्ठा अबकी खुलत जात बा… रेप अपहरण नेता जी के जाहिर मिजाज बा… का हो भैया, का हो बहनी इ हे रामराज बा… होटल से खाना मंगवा के घुरहू घरे खाले, घुरहू के पसीना महकत रहे कहे में ना जला ले…. यूपी में का बा। लोक गायिका ने नए गीत में रेप, अपहरण और रामराज की चर्चा की है। साथ ही रवि किशन का नाम लिए बिना व्यंग्य किया है कि गरीबों का पसीना महकता है। ट्राेल हाने के बाद नेहा ने आलोचकों को भी जवाब दिया है। नेहा मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली हैं। जिनका लोकगीत अाजकल खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें   नेहा सिंह राठौर बनीं यूपी की बहूरानी, पूरी सादगी से संपन्न हुई शादी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.